Tuesday, June 14, 2016

दश्त की चाहत...!!!


छोड़ कर अब हम किनारा आ गए तूफान में...
देखना है जोर कितना अब बचा है जान में ;
.
कर लिया तामीर हमने खूबसूरत आशियाँ...
थी मगर ख़ुशियाँ बहुत टूटे हुए दालान में ;
.
दश्त की चाहत जिसे हो या तलब सहरा की हो..
प्यास उसकी क्या बुझेगी अब किसी बारान में ;
(दश्त-जंगल , बारान-वर्षा)
.
इश्क़ में बेचैनियाँ जिसको मिली हो अनगिनत...
फिर मज़ा आए कहाँ से उसको इत्मीनान में ;
.
अजनबी जब हो गए तो क़ुर्बतें कुछ हो गईं....
फ़ासला कितना रहा बरसों रही पहचान में ;
(क़ुर्बतें-नजदीकियाँ)
.
भूल जाओ तुम उसे मैं भी भुला दूँगी उसे..
दोस्ती खोई हमारी एक जिस अहसान में ;
.
सौ दफ़ा मानी तुम्हारी बात गो वाज़िब न थी..
किस क़दर था अपनापन हर इक नए फरमान में ;
.
जो निग़ाहों में मेरी 'तरुणा' रहा है  नासमझ..
प्यार ढूँढा मैंने अब तक भी उसी नादान में..!!
.
............................................................'तरुणा'...!!!


No comments: